April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

डाइट में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित

डाइट में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित
लोहाघाट ।एससीईआरटी उत्तराखंड के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) लोहाघाट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति टास्क 207 और टास्क 264 के जनपदीय परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। एनईपी के जनपदीय प्रभारी डायट प्रवक्ता डॉ कमल गहतोड़ी के अनुसार टास्क 207 के तहत डॉक्यूमेंट लेखन वर्ग में विकासखंड चंपावत से जीजीआईसी चंपावत की मनीषा तिवारी, विकासखंड लोहाघाट से राइका दिगालीचौड़ की कविता आर्या, विकासखंड पाटी से राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीधुरा की सरस्वती बिष्ट तथा विकासखंड बाराकोट से राइका मऊ के अंकित सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य के लिए क्वालीफाई किया। टास्क संख्या 264 सांस्कृतिक वीडियो प्रस्तुतीकरण वर्ग में विकासखंड चंपावत से जीजीआईसी चंपावत की तमन्ना, ब्लॉक पाटी से राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीधुरा की सरस्वती बिष्ट व साथी, विकासखंड लोहाघाट से राइका किमतोली की तनुजा व कोमल तथा विकासखंड बाराकोट से राइका मऊ के अंकित सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर के लिए अपना नाम दर्ज कराया। प्रतियोगिता के ऑनलाइन मूल्यांकन में डाइट लोहाघाट के प्रवक्ता डॉ अरुण कुमार तलनिया, दीपक सोराड़ी, जीआईसी लोहाघाट के शिक्षक प्रमोद चन्द्र पाटनी, जीजीआईसी लोहाघाट की प्रधानाचार्या राखी सक्सेना ने परीक्षक की भूमिका निभाई।
एससीईआरटी उत्तराखंड के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) लोहाघाट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति टास्क 207 और टास्क 264 के जनपदीय परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। एनईपी के जनपदीय प्रभारी डायट प्रवक्ता डॉ कमल गहतोड़ी के अनुसार टास्क 207 के तहत डॉक्यूमेंट लेखन वर्ग में विकासखंड चंपावत से जीजीआईसी चंपावत की मनीषा तिवारी, विकासखंड लोहाघाट से राइका दिगालीचौड़ की कविता आर्या, विकासखंड पाटी से राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीधुरा की सरस्वती बिष्ट तथा विकासखंड बाराकोट से राइका मऊ के अंकित सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य के लिए क्वालीफाई किया। टास्क संख्या 264 सांस्कृतिक वीडियो प्रस्तुतीकरण वर्ग में विकासखंड चंपावत से जीजीआईसी चंपावत की तमन्ना, ब्लॉक पाटी से राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीधुरा की सरस्वती बिष्ट व साथी , विकासखंड लोहाघाट से राइका किमतोली की तनुजा व कोमल तथा विकासखंड बाराकोट से राइका मऊ के अंकित सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर के लिए अपना नाम दर्ज कराया। प्रतियोगिता के ऑनलाइन मूल्यांकन में डाइट लोहाघाट के प्रवक्ता डॉ अरुण कुमार तलनिया, दीपक सोराड़ी, जीआईसी लोहाघाट के शिक्षक प्रमोद चन्द्र पाटनी, जीजीआईसी लोहाघाट की प्रधानाचार्या राखी सक्सेना ने परीक्षक की भूमिका निभाई।

शेयर करे