April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

दिल्ली की घटना के बाद हरकत आया प्रशासन,सुरक्षा मानक पूरा न करने पर तीन कोचिंग सेंटर मालिकों को थमाए नोटिस  

सुरक्षा मानक पूरा न करने पर तीन कोचिंग सेंटर मालिकों को थमाए नोटिस  
-शासन के निर्देश पर एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने की जांच 

 लोहाघाट ।
दिल्ली कोचिंग सेंटर में छात्रों के साथ हुई अप्रिय घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन की टीम ने कोचिंग सेंटरों और पुस्तकालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने असुरक्षा की दृष्टि से एक पुस्तकालय को बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही तीन कोचिंग सेंटर संचालकों को सुरक्षा के सभी मानक शीघ्र पूरा करने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी किए। एसडीएम रिंकु बिष्ट ने बताया कि कोचिंग सेंटरों और पुस्तकालयों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए किए गए उपायों की जांच की गई। बताया कि भूतल में स्थित एक पुस्तकालय में खतरे को देखते हुए उसे बंद करवा दिया गया है। जबकि तीन कोचिंग सेंटर संचालकों को मानकों के अनुरूप सुरक्षा के सभी उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि समय-समय पर प्रशासन की टीम कोचिंग सेंटरों और पुस्तकालयों का निरीक्षण करेगी। अनियमितता पाए जाने पर सेंटरों को बंद कर दिया जाएगा। टीम में अग्निशमन अधिकारी चंदन राम, राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया, एएसआइ धर्मेंद्र प्रसाद सहित लोनिवि व शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। 

शेयर करे