
शनिवार को नगर पालिका के ईओ पूरन सिंह बोहरा के नेतृत्व में पालिका की टीम ने नगर के पंचेश्वर टैक्सी स्टेंड के पास हिटलर मार्केट में खुली मीट की दुकानों का निरीक्षण किया। जिसमें 6 व्यापारियों का तीन हजार रुपये का चालान किया। ईओ ने बताया कि सभी मीट विक्रेता बगैर लाइसेंस के मांस बेच रहे हैं और दुकानों के आगे गंदगी भी की है। ईओ ने बताया कि पूर्व में नगर में रोडवेज स्टेशन के पास बनी मीट मंडी में सभी नगर सीमा के पास के व्यापारियों को शिफ्ट होने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अब तक कोई भी व्यापारी नहीं आया है। ईओ ने बताया कि अगर तय सीमा के अंदर ये मीट विक्रेता अपनी दुकानों को मीट मंडी में नहीं लाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका की टीम में प्रमोद महर, राजकुमार बिष्ट, कैलाश उपाध्याय, पियूष पांडेय, संदीप बाल्मीकि रहे।
More Stories
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों का जंतर मंतर में होगा धरना प्रदर्शन
लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने सहित नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा
पाटन पाटनी में तेंदुए ने रात्रि में गौशाला में घुसकर बछड़े को उतारा मौत के घाट