April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बगैर लाइसेंस के मांस बेचने पर 6 व्यापारियों का 3 हजार का चालान

लोहाघाट। नगर पालिका ने नगर सीमा में अवैध रुप से बगैर लाइसेंस के मांस बेच रहे 6 मीट विक्रेताओं का तीन हजार रुपये का चालान किया।
शनिवार को नगर पालिका के ईओ पूरन सिंह बोहरा के नेतृत्व में पालिका की टीम ने नगर के पंचेश्वर टैक्सी स्टेंड के पास हिटलर मार्केट में खुली मीट की दुकानों का निरीक्षण किया। जिसमें 6 व्यापारियों का तीन हजार रुपये का चालान किया। ईओ ने बताया कि सभी मीट विक्रेता बगैर लाइसेंस के मांस बेच रहे हैं और दुकानों के आगे गंदगी भी की है। ईओ ने बताया कि पूर्व में नगर में रोडवेज स्टेशन के पास बनी मीट मंडी में सभी नगर सीमा के पास के व्यापारियों को शिफ्ट होने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अब तक कोई भी व्यापारी नहीं आया है। ईओ ने बताया कि अगर तय सीमा के अंदर ये मीट विक्रेता अपनी दुकानों को मीट मंडी में नहीं लाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका की टीम में प्रमोद महर, राजकुमार बिष्ट, कैलाश उपाध्याय, पियूष पांडेय, संदीप बाल्मीकि रहे।
शेयर करे

You may have missed