May 4, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट में शराबी का आतंक कार से रोडवेज कर्मी को मारी टक्कर

ड्रिंक एंड ड्राइव में लोहाघाट में हुआ चालान

चंपावत/लोहाघाट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट में SBI के पुराने भवन के पास शराब के नशे में धुत्त एक कार चालक ने जमकर तांडव मचाया। चालक ने पैदल चल रहे रोडवेज के एक कर्मी को टक्कर मार दी। लोहाघाट गोरखानगर निवासी रोडवेज कर्मी दीपक सार्की को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक ने चोटिल युवक को दोबारा टक्कर मारी। इससे दीपक बुरी तरह जख्मी हो गया।

स्थानीय लोगों और वाइनशॉप कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए कार चालक को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। कार चालक ने सड़क में खड़े तीन दोपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। बुरी तरह चोटिल रोडवेज कर्मी का प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित कार चालक पीलीभीत निवासी अजय का ड्रिंक एंड ड्राइव में चालान कर शनिवार को गिरफ्तार किया था। रविवार को आरोपित को जमानत मिल गई।

शेयर करे