May 4, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बैसाखी पूर्णिमा के दिन खुलेंगे बद्रीनाथ के लघु रूप में पूजे जाने वाले सकल धाम वैष्णवी शक्ति पीठ के कपाट

बद्रीनाथ के लघु रूप में पूजे जाने वाले सकल धाम महर पिनाना के वैष्णवी शक्ति पीठ के कपाट खुलेंगे बैसाखी पूर्णिमा के दिन।

लोहाघाट। बद्रीनाथ के लघु रूप में सकल धाम महर पिनाना के वैष्णवी शक्तिपीठ में इस वर्ष 12 मई को कपाट खुलेंगे। बद्रीनाथ जी के लघु रूप में पूजे जाने वाले इस धाम में सारी पूजा पद्यति बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर होती है। बैसाखी पूर्णिमा के दिन धाम के कपाट खुलते है जबकि कार्तिक पूर्णिमा के दिन कपाट बंद होते है। इस वर्ष धाम के निवासियों द्वारा कपाट खुलने के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र का यह ऐसा धाम है जी अभी तक श्रद्धालुओं की दृष्टि में ओझल बना हुआ है, हालाकि गतवर्ष जिलाधिकारी नवनीत पांडे धाम के कपाट खुलने के साक्षी बने थे उनके आने के बाद धाम के विकास के द्वार खुले है तथा यहाँ धर्मशाला आदि का निर्माण किया जा रहा है। लोगो का कहना है की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के धाम के कपाट खुलते समय उनकी उपस्थिति से यहाँ के विकास एवं धाम को ख्याति मिलने के नए आयाम जुड़ेंगे। इस संबंध में क्षेत्रीय लोगो ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें बाकायदा आमंत्रित किया गया है।

फोटो – सकल धाम में चल रहा धर्मशाला के निर्माण का कार्य।

शेयर करे