May 6, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में सिजेरियन ऑपरेशन शुरू, पहली बार सिजेरियन प्रसव कराया गया

लोहाघाट। लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में गाइनेकोलॉजिस्ट की तैनाती के बाद पहली बार सिजेरियन प्रसव की सुविधा शुरू हो गई है।
मंगलवार को चिकित्सा अधीक्षक सोनाली मंडल के दिशा निर्देशन में। गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ.मृणालिनी मजूमदार,डॉ रितु राठी नर्सिंग ऑफिसर संजय,रंजना,बबीता, वार्ड बॉय दिलीप, संदीप आदि के सहयोग से पहला सिजेरियन ऑपरेशन सकुशल संपन्न हुआ। उप जिला चिकित्सालय में दो माह पहले गाइनेकोलॉजिस्ट की तैनाती हुई थी लेकिन ओटी उपकरण सुविधाएं न होने के कारण ऑपरेशन नहीं हो पा रहे थे।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जोशी ने फूल मालाओं के साथ टीम का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि उप जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ देवेश चौहान द्वारा ऑपरेशन थिएटर में उपकरण और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद यह संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि यहां अब लोहाघाट पाटी, पंचेश्वर, बाराकोट आदि दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाली गर्भवती महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी ।

शेयर करे

You may have missed