थाना पाटी पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से की गई लगभग 15 नाली अवैध भांग की खेती को नष्ट किया गया।
चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर नशा मुक्त देवभूमि मिशन के अंतर्गत क देवीधुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डूनठी कलना में लगभग 15 नाली भांग की खेती को नष्ट किया गया ।
साथ ही जागरूकता के तहत ग्रामीणों को भविष्य में भांग की खेती न करने व नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।
पुलिस टीम में ओम प्रकाश थाना अध्यक्ष थाना पाटी, अपर उपनिरीक्षक अनन्त राना,प्रकाश कठायत,नरेंद्र सिंह,बसंत पांडे शामिल रहे।
देवीधुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डूनठी कलना में लगभग 15 नाली भांग की खेती को नष्ट किया

More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित