April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

देवीधुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डूनठी कलना में लगभग 15 नाली भांग की खेती को नष्ट किया

थाना पाटी पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से की गई लगभग 15 नाली अवैध भांग की खेती को नष्ट किया गया।
चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर नशा मुक्त देवभूमि मिशन के अंतर्गत क देवीधुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डूनठी कलना में लगभग 15 नाली भांग की खेती को नष्ट किया गया ।
साथ ही जागरूकता के तहत ग्रामीणों को भविष्य में भांग की खेती न करने व नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।
पुलिस टीम में ओम प्रकाश थाना अध्यक्ष थाना पाटी, अपर उपनिरीक्षक अनन्त राना,प्रकाश कठायत,नरेंद्र सिंह,बसंत पांडे शामिल रहे।

शेयर करे