April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मिलावटी कुट्टू के आटे को लेकर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया अभियान

चंपावत/टनकपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से मिलावटी कुट्टू के आटे की बिक्री को लेकर आज चंपावत नगर और टनकपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया ।
टनकपुर पुलिस टीम द्वारा खाद्य विभाग टनकपुर के साथ मिलकर संयुक्त रूप से परचून की दुकानों में मिलावटी कुट्टू के आटे की बिक्री के सम्बन्ध में चैकिंग अभियान चलाया गया। यद्यपि किसी भी दुकान में मिलावटी कुट्टू का आटा बिक्री किया जाना संज्ञान में नहीं आया है।
कुट्टू का आटा खाने से देहरादून के विकासनगर में 100 लोगों की तबीयत बिगड़ने के एक दिन बाद चंपावत जिले में भी एहतियाती उपाय किए गए। इसे लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिला मुख्यालय और मैदानी क्षेत्र टनकपुर में
व्यापारियों को आटे की शुद्धता को लेकर निर्देश दिए।
लेकिन सभी परचून की दुकान के प्रबन्धकों को किसी भी प्रकार का मिलावटी सामान बिक्री न करने की हिदायत दी गयी।

शेयर करे