April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

श्रद्धालुओं को पीने के पानी के लिए पैसा ना देना पड़े, डीएम नवनीत पांडे ने मां पूर्णागिरि मेले की समीक्षा बैठक ली

मेला व्यवस्थाओं को निरंतर दुरुस्त रखने हेतु जिला प्रशासन है प्रयासरत:जिलाधिकारी

जनता/श्रद्धालुओं को पानी पीने के लिए पैसा ना देना पड़े- जिलाधिकारी

चंपावत।

जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में टनकपुर तहसील सभागार में मां पूर्णागिरि मेले की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से फीडबैक भी लिया।
बैठक में सम्पूर्ण मेले क्षेत्र की व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने मेले में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु 5,000 लीटर और 10,000 लीटर के रिज़र्व टैंकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही, बिजली आपूर्ति सुचारू रखने और शटडाउन न होने को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पुलिस एवं सुरक्षा कर्मियों के लिए भी सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा रेलिंग, कचरे की सफाई और यातायात प्रबंधन पर चर्चा की गई। यात्रा मार्ग पर वाहनों की गति नियंत्रण के लिए रंबल स्ट्रिप्स लगाने के निर्देश दिए गए, साथ ही जो अराजक तत्व इन स्ट्रिप्स को नुकसान पहुँचाते हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।

डीएम ने स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं के तहत उचित वार्ड बॉय,वार्ड आया और स्वच्छता कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सुलभ द्वारा बताया गया कि नवरात्रि के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेले क्षेत्र में सफाई कर्मियों की संख्या 70 से बढ़ाकर 90 कर दी गई है, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि मेले परिसर में कहीं भी कचरा इकट्ठा न हो, साथ ही,कचरे का पूर्ण रूप से निस्तारण कराया जाए और आवश्यकता अनुसार मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का तत्परता से निर्वहन करें ताकि श्रद्धालुओं को माँ पूर्णागिरि मेले में सुखद और सुरक्षित अनुभव मिल सके।

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि 15 मार्च से शुरू व 15 जून 2025 तक संचालित होने वाले मां पूर्णागिरि मेले में अब तक लगभग 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा सकुशल मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लिए गए हैं। वर्तमान तक कोई भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। मेला व्यवस्थाओं को निरंतर दुरुस्त रखने हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल में बढ़ते संभावित पेयजल संकट के दृष्टिगत पेयजल विभाग को निर्देशित किया गया है साथ ही वनाग्नि के बढ़ते खतरे के मध्यनजर वन विभाग को भी निर्देशित किया गया है। यूपी सिंचाई विभाग जो मेला क्षेत्र, बनबसा में व्यवस्था निर्धारित करता है उनसे भी चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इस वर्ष विशेष स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है। जनपद की स्वास्थ्य विभाग की टीम मेले में निरंतर कार्य कर रही है तथा 108 एंबुलेंस की तैनाती भी मेला क्षेत्र में है। पुलिस विभाग द्वारा निरंतर मेला क्षेत्र में गस्त की जा रही है साथ ही एसडीआरएफ मुख्य मंदिर में तैनात है। उन्होंने कहा कि मेला इस वर्ष सफल व कुशल संपन्न होगा।
बैठक में मां पूर्णागिरि मेला समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, विधायक प्रतिनिधि टनकपुर दीपक रजवार, अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर देवेश चौहान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एमसी पलड़िया, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड विजय सकारिया, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम वीके पाल, वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित मंदिर समिति के सदस्य व मेला क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

शेयर करे