चंपावत/लोहाघाट/
स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट की एंटी ड्रग सेल द्वारा” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें “अभियान के तहत एक शपथ कार्यक्रम संपन्न करवाया।
जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. (प्रो.) संगीता गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को नशे के खिलाफ रहने और समाज को नशे के विरुद्ध जागरूक करने की शपथ दिलवाई ।
प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले शारीरिक,मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक हानियों से अवगत कराते हुए स्वस्थ एवं आनंदमय जीवन जीने की सलाह दी।
छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को आश्वासन दिया कि वह जीवन भर नशे से दूर रहेंगे और अपने जीवन को सकारात्मक कार्यों में लगाएंगे।
शपथ कार्यक्रम में एंटी ड्रग सेल की नोडल डॉ.लता कैड़ा, सदस्य डॉ सुमन पांडे, शोध छात्र नवीन राय, कुमारी सुमन रमेश चंद्र भट्ट,रमेश चंद्र जोशी,छात्रसंघ पदाधिकारी तथा अनेक छात्र छात्राएं शामिल थे।
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई

More Stories
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे
दुधपोखरा सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु भारती के पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ