चंपावत।
जम्मू कश्मीर पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया। और हमले को कायरता पूर्ण बताया। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष पूरन कठायत के नेतृत्व में तथा महामंत्री निर्मल तड़ागी के संचालन में पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आतंकवाद के जड़ से साफ करने किनमांग करते हुए पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में जिला महामंत्री निर्मल तडागी, पूर्व PCC उमेश खर्कवाल जी,जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह अधिकारी, जिला प्रवक्ता अशोक वर्मा जी,नगर अध्यक्ष सौरभ शाह, जिला उपाध्यक्ष बालादत्त थ्वाल, नरेश जोशी, जिला उपाध्यक्ष मुरलीधर जोशी, मोहित विगराकोटी,केदार सिंह सामंत,अब्दुल नाजीम,महेश बडेला,अक्षय कुमार जी, राजेन्द्र प्रसा,मो.अबरार, सपा जिला अध्यक्ष ललित मोहन भट्ट, हरी राम, रमेश चंद्र, उमेद सिंह,मुकेश राम,रवि कुमार,मुकेश टम्टा आदि मौजूद रहे।
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे
दुधपोखरा सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु भारती के पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ