April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे

माँ पूर्णागिरी मेला में श्रद्धालुओं के रूप में टनकपुर आकर ज्वैलर्स की दुकान में ग्राहक बनकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों के गिरोह को चोरी के शत प्रतिशत माल के साथ किया गया गिरफ्तार

… चंपावत की थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान में उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध माँ पूर्णागिरी मेला लगा है।

चंपावत। मां पूर्णागिरी मेले में श्रद्धालु बनकर आए शातिर ठगों ने एक आभूषण की दुकान से ठगी की थी।
19 अप्रैल को वादी राजू गुप्ता पुत्र जय प्रकाश गुप्ता निवासी कार्की फार्म थाना टनकपुर की तहरीरी सूचना के अनुसार 15 अप्रैल को 10.30 बजे उसकी दुकान प्रकाश ज्वैलर्स टनकपुर में कुछ लोग ग्राहक बनकर आये,जिनके द्वारा वादी की दुकान से 1 सोने की चेन, 1 जोड़ी सोने की बाली व 4 सोने के पैन्डल चोरी कर ले गये हैं।
सूचना के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध थाना टनकपुर में धारा 305 बीएनएस पंजीकृत कर चेतन सिंह रावत प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर के निर्देशन में घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग कर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण के सम्बन्ध में कुछ बिन शुरू की गई। बिचई मनिहारगोठ को जाने वाले अंडरपास के पास से अभियुक्तगण रोहिताश उर्फ बाबूलाल पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम आर्यनगर तहसील हांसी जिला हिसार हरियाणा उम्र 61 वर्ष,जगत पुत्र गजराम सिंह निवासी खुदैना चैक पोस्ट बिजोरा तहसील हसपुर थाना हजरौला, जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 55 वर्ष,राजीव पुत्र भूकन सिंह निवासी मौहल्ला थाना व तहसील बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष,
रजनी पत्नी किशन धुनै निवासी ग्राम विछलौता बाबूगढ़ छावनी, थाना बाबूगढ़ छावनी हापुड़ उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष
को मय चोरी माल के साथ घटना में प्रयुक्त कार NIOS रंग सफेद संख्या HR21R 7847 के साथ गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त से चोरी मे बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2), 3(5) बीएनएस की वृद्धि कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में चेतन सिंह रावत प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर,उ.नि. भुवन गहतोड़ी हाल मेला ड्यूटी टनकपर,अ.उ.नि.कपूर पाल विवेचक थाना टनकपुर,अ.उ.नि.रवि चन्द्र,अ.उ.नि. सरिता विश्वकर्मा,अ.उ.नि. कुशल नगरकोटी, कमल कुमार, विनोद यादव, पुष्पा रानी,नासिर, आनन्द सिंह नेगी,परविन्दर राणा,कांस्टेबल गणेश, गिरीश भट्ट शामिल रहे।

शेयर करे

You may have missed