टनकपुर तहसील सभागार में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक आयोजित
मॉनसून सीजन में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अभी से तैयारी कर ले अधिकारी: जिलाधिकारी
चंपावत।
आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए टनकपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी नवनीत पांडे के नेतृत्व में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना है। अतः सभी विभागों को अपनी तैयारी उसी अनुरूप करनी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को निर्देशित किया कि राजमार्गों के किनारों पर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि बरसात के समय जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो और पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके।
उन्होंने रेलवे विभाग को सभी अंडरपास में जलभराव न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही उनमें बिजली एवं प्रकाश व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने को कहा। जिलाधिकारी ने NHPC के साथ मिलकर संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहाँ टेट्रापॉड लगाए जाने की योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए।
एस.डी.आर.एफ को आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहने और आमजन की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने कहा सुरक्षात्मक कदम उठाते सयम प्रशासन की प्राथमिकता में लोगों के साथ साथ जन संपत्ति, कृषि भूमि, और मवेशी भी होने चाहिए जिससे आपदा के समय कम से कम जनहानि हो।
बैठक में मौजूद सभी विभागों को मानसून पूर्व समन्वित प्रयासों के माध्यम से बाढ़ से निपटने की तैयारी को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि आपसी समन्वय, समयबद्ध कार्यवाही और जागरूकता से ही संभावित आपदा से प्रभावी रूप से निपटा जा सकता है।
बैठक में उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एमसी पलड़िया, अधिशासी अभियंता सिंचाई, एसडीओ वन शालिनी जोशी, जिला खनन अधिकारी चित्रा जोशी, संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, रेलवे विभाग के अधिकारी, एनएचएआई, एनएचपीसी, एसडीआरएफ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे
दुधपोखरा सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु भारती के पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ
विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कामाज्यूला-बड़चौड़ा सड़क का शिलान्यस किया, लंबे समय से ग्रामीण कर रहे थे सड़क की मांग