लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने किया शिलान्यास 69.46 लाख रुपये से बनेगी एक किलोमीटर की यह सड़क
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट विकासखंड के बड़चौड़ा गांव के लोगों की दुश्वारी जल्द ही कम हो सकेगी। यह गांव अब इस वित्त वर्ष में सड़क से जुड़ गया है। आज 22 अप्रैल को लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और
बाराकोट क्षेत्र पंचायत की प्रशासक विनीता फर्त्याल की पूजा अर्चना के साथ कामाज्यूला-बड़चौड़ा सड़क का शिलान्यस किया। विधायक ने कहा कहा कि सड़क के बनने से क्षेत्र के लोगों को न केवल सुविधाएं मिल सकेगी, बल्कि ग्रामीण आजीविका में भी इजाफा होगा। पूजा-अर्चना पंडित नवीन बगौली ने कराई।
करीब एक किलोमीटर की यह सड़क 69.46 लाख रुपये से बनेगी। इस राशि में 50 प्रतिशत हिस्सा राज्यांश और शेष रकम मनरेगा से खर्च की जाएगी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मोनिका पाल, धन सिंह, ग्राम पंचायत प्रशासक नेहा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता धन सिंह अधिकारी, उमेद सिंह अधिकारी, कल्याण सिंह अधिकारी, शेर सिंह अधिकारी, आनंद सिंह अधिकारी, खुशाल राम, मदन राम, दिलीप राम, भवान राम, बिशन राम, कुंदन सिंह अधिकारी, रत्न सिंह, मदन सिंह अधिकारी, सावित्री देवी, देवकी देवी, कलावती देवी, हरीश राम, पनी राम, गोविंद सिंह मासाब, ठेकेदार परेश सिंह आदि शामिल थे।
More Stories
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे
दुधपोखरा सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु भारती के पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ
डीएम ने मॉनसून से निपटने के लिए अभी से तैयारी करने के दिए निर्देश, टनकपुर तहसील में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर की बैठक