April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बाराकोट ब्लॉक के अनुज पंत का यूपीएससी की परीक्षा में चयन 315 रैंक मिली

अनुज पंत का यूपीएससी की परीक्षा में हुआ चयन। बाराकोट के छुलापें गांव के मूल निवासी हैं श्री पंत।
लोहाघाट। बाराकोट ब्लाक अंतर्गत छुलापें गांव के दिनेश चंद पंत के 25 वर्षीय बेटे अनुज पंत का यूपीएससी की परीक्षा में चयन हुआ है। शुरू से ही मेधावी छात्र रहे अनुज वर्तमान में गाजियाबाद में रहते हैं जहां उनके पिता प्राइवेट सर्विस करते हैं। उन्हें यूपीएससी में 315 रैंक मिली है। अनुज अपने क्षेत्र के पहले पीसीएस अधिकारी हुए हैं। जैसे ही उनके चयन की सूचना लोगों को मिली उनके दादा एलआईसी के चेयरमैन क्लब के सदस्य खिलानंद पंत के यहां उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया ।

अनुज की सफलता पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय, मंत्री अजय टम्टा, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल, भाजपा कार्यकर्ता सतीश चंद्र पांडे ,नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा, ग्राम प्रधान कैलाश चंद्र पंत, टीकाराम पंत, पूर्व बीडीसी सदस्य रमेश चंद्र पंत, हरीश पंत, पुरन चंद्र पंत आदि तमाम लोगों ने अनुज को बधाई दी है।

फोटो अनुज पंत।

शेयर करे

You may have missed