लोहाघाट । पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिल्ली में हाने वाले धरना प्रदर्शन की रणनीति तैयार की गई। शिक्षक भवन लोहाघाट में जिलाध्यक्ष गोविंद मेहता की अध्यक्षता और सचिव प्रकाश तड़ागी के संचालन में बैठक आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि एक को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन की रणनीति को लेकर बैठक आयोजित हुई। वक्ताओं का कहना था कि एनएमओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पूरे देश के शिक्षक कर्मचारियों ने कमर कस ली है। इस दौरान शिक्षक कर्मचारियोंने जिले के सभी कर्मचारी प्रदर्शन में पूर्ण सहभागिता करेंगे। वक्ताओं ने उत्तराखंड सरकार द्वारा एक अप्रैल 2025 से लागू की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) पर चिंता व्यक्त की और इसे कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। कहा कि सरकार भविष्य में यूपीएस विकल्प पत्र भरवाने हेतु दबाव बना सकती है, जिसे एक बार भरने के बाद बदला नहीं जा सकता। सभी वक्ताओं ने इस लड़ाई को एकजुट होकर लडऩे की आवश्यकता पर बल दिया और कर्मचारियों से अपील कि वे जागरूक होकर अपने हक के लिए संघर्ष करें। इस दौरान राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी औश्र जिला मंत्री इंदुवर जोशी को जिला सलाहकार मंडल में सम्मिलित किया गया । बैठक में उत्तम फत्र्याल, जीवन ओली, कुंवर प्रथोली, नगेंद्र जोशी, कैलाश फर्याल, नरेश जोशी, संजय कुमार, विनोद आर्य, गिरीश पांडेय, नवीन कुमार, रश्मि टम्टा, विवेक कुमार, प्राची सैनी, डॉली वर्मा, गिरीश जोशी, गोपाल कालाकोटी, विनोद कुमार, बलवंत सिंह आदि मौजूद थे।
फोटो:
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों का जंतर मंतर में होगा धरना प्रदर्शन

More Stories
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे
दुधपोखरा सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु भारती के पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ
डीएम ने मॉनसून से निपटने के लिए अभी से तैयारी करने के दिए निर्देश, टनकपुर तहसील में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर की बैठक