April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले

चंपावत। चंपावत शहर से लगी खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक फंदे से लटका मिला। यद्यपि अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है।
पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम कल होगा।
जानकारी के मुताबिक खर्ककार्की ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान और मौजूदा प्रशासक विपिन नाथ (33) 13 अप्रैल को फंदे पर लटका मिला।उनकी मौत की सूचना के बाद उनकी मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।अविवाहित विपिन नाथ के परिवार में मां और एक भाई व उनका परिवार रहता है। बताया जा रहा है कि विपिन के गले में बेल्ट के बक्कल का निशान है। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए उनका नाथ संप्रदाय के अनुसार अंतिम संस्कार करने जा रहे थे इससे पूर्व पुलिस को उनकी संदिग्ध मौत की सूचना दे दी गई। पुलिस ने अंतिम संस्कार से पूर्व उनका पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चंपावत कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मिली सूचना के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

शेयर करे

You may have missed