April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

प्रैक्टिस के दौरान जूनियर नेशनल गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट महिला पॉवर लिफ्टर (भारोत्तोलक) की मौत

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर शहर में हुए एक दुखद हादसे में प्रैक्टिस के दौरान जूनियर नेशनल गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट महिला पॉवर लिफ्टर (भारोत्तोलक) की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक पॉवरलिफ्टर का नाम यष्टिका आचार्य है, जो कि 17 साल साल की थीं।

पुलिस के अनुसार घटना के वक्त यष्टिका जिम में वजन उठाने की प्रैक्टिस कर रही थीं, इसी दौरान गर्दन पर रॉड गिर जाने से उनकी मौत हो गई। घटना में उनके ट्रेनर को भी कुछ चोटें आई हैं।

शेयर करे