बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर शहर में हुए एक दुखद हादसे में प्रैक्टिस के दौरान जूनियर नेशनल गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट महिला पॉवर लिफ्टर (भारोत्तोलक) की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक पॉवरलिफ्टर का नाम यष्टिका आचार्य है, जो कि 17 साल साल की थीं।
पुलिस के अनुसार घटना के वक्त यष्टिका जिम में वजन उठाने की प्रैक्टिस कर रही थीं, इसी दौरान गर्दन पर रॉड गिर जाने से उनकी मौत हो गई। घटना में उनके ट्रेनर को भी कुछ चोटें आई हैं।
More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित