स्थानीय ग्रामीण उत्पादों की गुणवत्ता व बाजार उपलब्धता हेतु एक दिवसीय क्रेता विक्रेता बैठक का आयोजन।
लोहाघाट।
ग्रामोत्थान परियोजना चंपावत द्वारा स्थानीय ग्रामीण उद्यमियों को बाजार से जोडने, विपणन प्रक्रिया के सुगमीकरण तथा आपसी अनुभवों के आदान प्रदान के उददेश्य से लोहाघाट स्थित एक स्थानीय होटल में एक दिवसीय क्रेता- विक्रेता बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी चंपावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एक दिवसीय क्रेता-विक्रेता बैठक कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में उत्पादकों एवं खरीददारों को संबोधित करते हुए सीडीओ चंपावत संजय कुमार सिंह ने कहा कि आज के परिपेक्ष में समय की मांग व लोगों की रूचि को देखते गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को तैयार कर किसानों व समूहों से जुड़ी महिलाओं की आय में इजाफा किया जा सकता है। इसके लिए उत्पादों की ग्रेडिंग, पैकजिंग व ब्रांडिंग कर मूल्यवर्धन प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में उपस्थित क्रेता हिमालयन बास्केट के आयुष द्वारा डेयरी व पिरुल ब्रिकेटस, बाटुली कृषक उत्पादक संघ के जय शर्मा ने हर्बल टी, रघुवर दत्त मुरारी ने कृषि व डेयरी की जानकारी देते हुए क्षेत्र में उत्पादों की उपलब्ध मात्रा व गुणवत्ता पर उत्पादकों से चर्चा की गयी।
साथ ही स्थानीय उद्यमियों व समूह से जुड़े उत्पादकों कविता बगौली, हेमा उपाध्याय, सिमरन, हेमा राय, माया देवी, नवीन कुमार, प्रकाश राम आदि के द्वारा डेयरी, मत्स्य, कृषि, जूट, लौह सामाग्री आदि पर चर्चा कर विपणन में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय उत्पादकों द्वारा लगाये गए स्टालो पर भ्रमण कर उत्पादों की गुणवत्ता व मूल्यवर्धन हेतु सुझाव व मार्गदर्शन के साथ ही स्टाल संचालकों का उत्साह वर्धन भी किया गया।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक विम्मी जोशी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अमित, बीडीओ लोहाघाट अशोक अधिकारी, डीपीएम रीप शुभंकर कुमार झा,डीपीएम डीडीयूजीकेवाई सूर्यकांत शर्मा, समस्त रीप जिला व ब्लॉक स्टाफ,आरबीआई बिजनेस इनक्यूबेसन मैनेजर व उद्यमिता विकास विशेषज्ञ, बीएमएम बाराकोट व पाटी, क्षेत्र समन्वयक लोहाघाट आदि ने विचार रखे।
कार्यक्रम में स्थानीय युवा उद्यमी, समूह व संघो से जुडी महिला उद्यमियों व सदस्यों तथा क्रेताओं सहित कुल 235 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रीप के सहायक प्रबंधक संस्थाएं प्रकाश चंद्र पाठक ने किया।
More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित