थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत 30.90 ग्राम हैरोइन (स्मैक) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 स्कूटी सीज
चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर19 फ़रवरी को थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत उप निरीक्षक हरीश प्रसाद प्रभारी चौकी बाराकोट द्वारा पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान देवराड़ी बैण्ड लोहाघाट क्षेत्र के समीप अभियुक्त सागर वर्मा पुत्र दीपचंद वर्मा निवासी ग्राम फरतोला (बाराकोट) थाना लोहाघाट जनपद चंपावत उम्र लगभग 25 वर्ष को वाहन स्कूटी एक्टिवा संख्या –UK03C- 5046 में 30.90 ग्राम हेरोइन कब्जे में लेकर परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया। घटना में *प्रयुक्त वाहन स्कूटी को सीज किया गया।
पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ थाना लोहाघाट में मु.अ.सं. धारा एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में
Si हरीश प्रसाद (प्रभारी चौकी बाराकोट)
Hc वजीर चंद, Hc मनोज बेरी एसओजी, संजीव कुमार,गोविंद सिंह,अशोक वर्माएसओजी चम्पावत, विनोद जोशी सर्विलांस सैल चंपावत शामिल रहे।
बाराकोट फरतोला का युवक 30.90 ग्राम हैरोइन (स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया

More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित