चंपावत। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में नमामि गंगे व अर्थ गंगे परियोजना के अंतर्गत आज दिनांक 19 फ़रवरी को गंगा शपथ व जागरूकता कार्यक्रमों का आरंभ किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने की, महाविद्यालय व नमामि गंगे से जुड़े छात्र छात्राओं ने अपने स्थानीय गाड़,गधेरे,नौलों व प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने के लिए शपथ व नारों के माध्यम से जागरूक रहने के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने की व स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रम व उनसे होने वाले परिणामों के विषय में जानकारी दी और छात्र छात्राओं को इन कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने में सहयोग के लिए कहा। और छात्र छात्राओं को गंगा संरक्षण के लिए शपथ दिलवाई ,कार्यक्रम में नमामि गंगे के सदस्य डॉ लता कैड़ा ने सभी छात्र छात्राओं को जल के संरक्षण के विषय में जानकारी दी। डॉ प्रकाश लखेड़ा ने इस शपथ कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया, उपेन्द्र सिंह चौहान ने जागरूकता कार्यक्रम होते रहें और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा इस शपथ व जागरूकता कार्यक्रम में 40 बच्चों ने व महाविद्यालय स्टाफ ने प्रतिभाग किया। नोडल अधिकारी डॉ सुमन पान्डेय् ने स्थानीय गाड़,गधेरे स्थानीय वृक्ष व वृक्षारोपण के माध्यम से हमारी स्थानीय नदी गंगा (लोहावती) को बचाने का संकल्प व शपथ ली।श्री रमेश चंद्र भट्ट,श्री रमेश चंद्र जोशी, जिसमें, पूर्व छात्र संघ श्री मनीष बिष्ट,नवीन राय दीक्षा, भावना, गीतांजलि, अमित, रौशन,काजल, हिमानी, निकिता, कविता, अदिति लोकेश शिवानी, अमित कंचन, ममता, ज्योति छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित