चंपावत।
लोहाघाट नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के समर्थन में रिकेश्वर वार्ड लोहाघाट स्टेशन आदि क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनके समर्थकों ने प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान उनके कार्यकाल में हुए तमाम विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि गोविंद वर्मा और लता वर्मा के समय में हुए विकास कार्य आज जनता को दिख रहे हैं। चाहे वह शिवालय पार्क का सौंदर्यकरण हो या स्टेशन बाजार मार्ग का निर्माण,शहीद पार्क का निर्माण। आज हर मोहल्ले में सफाई व्यवस्था सड़क निर्माण कराने का लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि गोविंद वर्मा द्वारा किए गए तमाम विकास कार्यों का लाभ आज मिल रहा है और जनता इस बार भी उन्हें भारी बहुमत से जीत दिलाएगी। चुनाव प्रचार में इस दौरान सतीश चंद्र पांडे,मोहित पाठक, जिलाध्यक्ष निर्मल महरा,
दीपक ओली,श्याम ढेक,पंकज ढेक,दीपक गोस्वामी,विनय वर्मा,मनोज राय,जीवन गहतोड़ी,रोहित राय,
आशु,भुवन बहादुर शामिल रहे।
..
लोहाघाट नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के समर्थन में रिकेश्वर वार्ड लोहाघाट स्टेशन आदि क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनके समर्थकों ने प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान उनके कार्यकाल में हुए तमाम विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि गोविंद वर्मा और लता वर्मा के समय में हुए विकास कार्य आज जनता को दिख रहे हैं। चाहे वह शिवालय पार्क का सौंदर्यकरण हो या स्टेशन बाजार मार्ग का निर्माण,शहीद पार्क का निर्माण। आज हर मोहल्ले में सफाई व्यवस्था सड़क निर्माण कराने का लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि गोविंद वर्मा द्वारा किए गए तमाम विकास कार्यों का लाभ आज मिल रहा है और जनता इस बार भी उन्हें भारी बहुमत से जीत दिलाएगी। चुनाव प्रचार में इस दौरान सतीश चंद्र पांडे,मोहित पाठक, जिलाध्यक्ष निर्मल महरा,
दीपक ओली,श्याम ढेक,पंकज ढेक,दीपक गोस्वामी,विनय वर्मा,मनोज राय,जीवन गहतोड़ी,रोहित राय,
आशु,भुवन बहादुर शामिल रहे।
..

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई