चंपावत। नेपाल राष्ट्र की युवती से बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को थाना बनबसा पुलिस द्वारा 6 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार किया।
8 जनवरी को जनपद चंपावत के *थाना बनबसा* क्षेत्र अंतर्गत नेपाल राष्ट्र निवासी युवती उम्र-22 वर्ष ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बाबत *स्वंय के साथ सन्तोष गुप्ता निवासी बनबसा जनपद चम्पावत द्वारा जबरदस्ती मारपीट कर शारीरिक सम्बन्ध बनाये विषयक लाकर दाखिल की।
दाखिल तहरीर के आधार पर थाना बनबसा मे मु. FIRNO-02/2025 U/S 64(1)/115(2) भारतीय न्याय संहित बनाम सन्तोष गुप्ता पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना महिला उप निरीक्षक हिमानी गहतोडी क सुपुर्द की गई।
थानाध्यक्ष थाना बनबसा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर थाना बनबसा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी अभियुक्त सन्तोष कुमार गुप्ता पुत्र स्व.रामस्वरुप गुप्ता, उम्र-55 वर्ष, निवासी वार्ड नं.03, चन्द मार्केट, पाटनी तिराहा, बनबसा जनपद चम्पावत* को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
लक्ष्मण सिंह जगवाण (थाना-बनबसा)
उ.नि.मनीष खत्री (एसओजी प्रभारी)
उ.नि.दिलबर सिंह भण्डारी थाना बनबसा
हे.का. धीरेन्द्र सिंह थाना बनबसा
का. नवल किशोर (एसओजी )
म.का.103 राकेश्वरी राणा थाना बनबसा
कानि.चालक अनिल कुमार थाना बनबसा
शामिल रहे।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई