पाक्सो के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
…डीएम, एसपी से गुहार लगाने पहुंचे सिप्टी के ग्रामीण
– 20 नवंबर को 14 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ व मारपीट करने का मामला
… आरोपी नंबर बदल बदल कर गांव वालों को फोन में दे रहा जान से मारने की धमकी….
आरोपित को पुलिस 18 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपित ग्रामीणों को लगातार फोन में जान से मारने की धमकी दे रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को एसपी कार्यालय में सांकेतिक प्रदर्शन किया। उन्होंने सीओ वंदना वर्मा को ज्ञापन देकर आरोपी 48 वर्षीय नवीन सिंह को पकडऩे की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि आरोपी गांव में कई लोगों के साथ मारपीट कर चुका है। वह आए दिन महिलाओं व बच्चों से मारपीट करता है। अपनी पत्नी.बच्चों से भी मारपीट करता है। डर की वजह से आरोपित के बच्चे चंपावत बाजार में रहते हैं। 20 नवंबर को आरोपित ने 14 वर्षीय बच्ची पर लोहे की राड से हमला कर दिया था। बच्ची से छेड़खानी की और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। सीओ वंदना वर्मा ने कोतवाल पीएस नेगी से वार्ता की। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आरोपित की शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में चिता पुलिस से को भेजने को कहा।
मिलने वालों में मदन सिंहए केशर सिंहए राजेंद्र सिंह,दीपक सिंहए कमल सिंहए जीवन सिंह कमला देवीए नरेश सिंहए बसंत सिंहए पुष्कर रामए ललित सिंहए मोहन सिंहए संजय सिंह आदि शामिल रहे।
…डीएम, एसपी से गुहार लगाने पहुंचे सिप्टी के ग्रामीण
– 20 नवंबर को 14 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ व मारपीट करने का मामला
… आरोपी नंबर बदल बदल कर गांव वालों को फोन में दे रहा जान से मारने की धमकी….
चंपावत
। पॉक्सो के आरोपी को पकड़ने की मांगको लेकर सिप्टी क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन किया। आरोपी किशोरी से छेड़छाड़ व मारपीट करने के बाद से फरार है। कोतवाली चंपावत में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हैआरोपित को पुलिस 18 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपित ग्रामीणों को लगातार फोन में जान से मारने की धमकी दे रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को एसपी कार्यालय में सांकेतिक प्रदर्शन किया। उन्होंने सीओ वंदना वर्मा को ज्ञापन देकर आरोपी 48 वर्षीय नवीन सिंह को पकडऩे की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि आरोपी गांव में कई लोगों के साथ मारपीट कर चुका है। वह आए दिन महिलाओं व बच्चों से मारपीट करता है। अपनी पत्नी.बच्चों से भी मारपीट करता है। डर की वजह से आरोपित के बच्चे चंपावत बाजार में रहते हैं। 20 नवंबर को आरोपित ने 14 वर्षीय बच्ची पर लोहे की राड से हमला कर दिया था। बच्ची से छेड़खानी की और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। सीओ वंदना वर्मा ने कोतवाल पीएस नेगी से वार्ता की। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आरोपित की शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में चिता पुलिस से को भेजने को कहा।
मिलने वालों में मदन सिंहए केशर सिंहए राजेंद्र सिंह,दीपक सिंहए कमल सिंहए जीवन सिंह कमला देवीए नरेश सिंहए बसंत सिंहए पुष्कर रामए ललित सिंहए मोहन सिंहए संजय सिंह आदि शामिल रहे।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई