खान विभाग की कार्रवाई, ट्रक संचालक पर जुर्माना लगाया, ट्रक सीज
26 नवंबर से अब तक चल्थी क्षेत्र से चौथी बार पकड़ा गया अवैध खनन का मामला
… चल्थी पुलिस के अवैध खनन को रोकने के दावे फेल
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राजमार्ग पर चल्थी के पास से अवैध खनन थम नहीं पा रहा है। खनन को रोकने के लिए पुलिस के अतिरिक्त बंदोबस्त के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं है। खान विभाग ने 5 दिसंबर की रात अवैध खनन करते एक ट्रक को दबोचा। ट्रक के संचालक पर जुर्माना लगाने के साथ ही ट्रक को सीज कर दिया गया है।
प्रभारी जिला खान अधिकारी डॉ. हरीश बिष्ट ने बताया कि चल्थी में 5 दिसंबर की रात एक ट्रक बिना रवन्ना के खनन सामग्री लेकर आता पकड़ा गया। ट्रक संचालक पर 34 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ट्रक में ओवलोडिंग (14 टन से अधिक) खनन सामग्री थी। चल्थी नदी क्षेत्र में पट्टे से बाहर के क्षेत्र में दिन में रेता एकत्र करने और रात को बेचने की शिकायत मिली है। ऐसे मामलों पर भी कार्रवाई की जाएगी। छापा मारने वाली टीम में खान निरीक्षण आयुष्मान रोहिला और सर्वेयर अजय पाटनी शामिल थे। जिला खान अधिकारी डॉ. बिष्ट ने कहा कि ऐसे मामलों को पकडने के साथ मौके पर ही नीलामी की जाएगी। 26 नवंबर से अब तक चल्थी क्षेत्र से चौथी बार अवैध खनन का मामला पकड़ा गया है।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई