April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

एफएसटी टीम ने आज मतदान के दिन किमतोली नकोट तिराहे से एक व्यक्ति से 2,02620 रुपए बरामद किए

 

पंचेश्वर छेत्र अन्तर्गत मतदान से पूर्व लोगो को गोपनीय तरीके से धनराशि वितरित करते हुए 2,02620/रू0 की नगदी बरामद, वाहन व धनराशि सीज, अभियोग पंजीकृत ।

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी  क्रम में दिनांक 13.02.2022 की मध्य रात्रि को जनपद चम्पावत के कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्रान्तर्गत FST टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए *किमतोली नकोट तिराहा के पास वाहन संख्या – UK 03B 9731 बोलेरो में शिव शंकर पाठक पुत्र प्रयाग दत्त,निवासी ठाटा, तहसील लोहाघाट को अपने वाहन में बैठकर लोगों को निर्वाचन हेतु धनराशि बांटते हुए 2,02620/रू0 की नगदी बरामद की गई।
उक्त संबंध में कोतवाली पंचेश्वर में NCR No- 02/2022 अंतर्गत धारा 171B/171E पंजीकृत कर बरामदा धनराशि को कोषागार में जमा करने की कार्यवाही जारी है । घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है एफएसटी नवीन चन्द्र एफएसटी प्रभारी
नरेश कुमार कानि. मोहन मर्तोलिया शामिल रहे

 

शेयर करे

You may have missed