पंचेश्वर छेत्र अन्तर्गत मतदान से पूर्व लोगो को गोपनीय तरीके से धनराशि वितरित करते हुए 2,02620/रू0 की नगदी बरामद, वाहन व धनराशि सीज, अभियोग पंजीकृत ।
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 13.02.2022 की मध्य रात्रि को जनपद चम्पावत के कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्रान्तर्गत FST टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए *किमतोली नकोट तिराहा के पास वाहन संख्या – UK 03B 9731 बोलेरो में शिव शंकर पाठक पुत्र प्रयाग दत्त,निवासी ठाटा, तहसील लोहाघाट को अपने वाहन में बैठकर लोगों को निर्वाचन हेतु धनराशि बांटते हुए 2,02620/रू0 की नगदी बरामद की गई।
उक्त संबंध में कोतवाली पंचेश्वर में NCR No- 02/2022 अंतर्गत धारा 171B/171E पंजीकृत कर बरामदा धनराशि को कोषागार में जमा करने की कार्यवाही जारी है । घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है एफएसटी नवीन चन्द्र एफएसटी प्रभारी
नरेश कुमार कानि. मोहन मर्तोलिया शामिल रहे
More Stories
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे
दुधपोखरा सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु भारती के पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ