April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बीजेपी नेता सुंदर बोहरा छापा पड़ने से आक्रोशित घर के बाहर धरने पर बैठे

Featured Video Play Icon

बीजेपी नेता सुंदर बोहरा उनके घर में छापा पड़ने से आक्रोशित हैं तथा धरने पर बैठ गए हैं अपने समर्थकों के साथ वह जूप अपने आवास में धरने पर बैठे हैं उनका आरोप है कि  उनके घर में जांच करने आई टीम ने उनके घर में सामान उथल-पुथल कर दिया तथा सारा सामान बिखेर दिया इससे उनके बच्चे पत्नी सदमे में आ गया उन्होंने अपने सामान को व्यवस्थित करवाने तथा दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। तथा धरने पर बैठ गए हैं उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वह मतदान करने भी नहीं जाएंगे। उनके घर से कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ

 

शेयर करे