April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पुलिस कर्मियों को फिंगर प्रिंट तकनीक का विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण प्रदान किया प्रदान किया

लोहाघाट । अपराधों की जांच को अधिक सटीक और वैज्ञानिक बनाने के उद्देश्य से पंचेश्वर और लोहाघाट पुलिस थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को फिंगर प्रिंट तकनीक का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र के आदेश पर यूनिट प्रभारी उपनिरीक्षक सोनू सिंह की टीम ने प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने पुलिस कर्मियों को फिंगर प्रिंट एकत्र करने की विधियां, घटनास्थल पर सुराग सुरक्षित रखने और आधुनिक उपकरणों की मदद से पहचान सुनिश्चित करने की तकनीकों की जानकारी दी।प्रशिक्षण सत्र में पुलिस कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए सवाल-जवाब के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण अपराधों की त्वरित जांच और दोषियों की पहचान में सहायक सिद्ध होंगे।प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस विभाग को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और जमीनी स्तर पर जांच की गुणवत्ता में सुधार लाना है।

शेयर करे