April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पंचेश्वर कोतवाली पुलिस ने सीनियर सिटीजन गोष्ठी का आयोजन किया

लोहाघाट।
पंचेश्वर पुलिस कोतवाली पुलिस ने सीनियर सिटीजन गोष्ठी का आयोजन कर। बुजुर्गो की समस्या सुनीं उनका समाधान किया। मडलक चौकी प्रभारी एएसआइ सुभाष राणा, जगत सिंह रोंकली ने ग्राम सभा रौसाल,पासम गांव जाकर वरिष्ठ नागरिकों व स्थानीय ग्रामीण से मुलाकात कर उनकी निजी, पारिवारिक, स्वास्थ्य सम्बन्धी, पुलिस विभाग अन्य सरकारी विभागों से सम्बन्धित समस्याओं के बारे जानकारी हासिल की।वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस सहायता नं 112, अन्य आपातकालीन दूरभाष नंबर की जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की समस्या होने पर दिए गए नंबरों पर सूचना देने हेतु बताया गया तथा हर सम्भव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

शेयर करे