April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

देवभूमि क्रिकेट स्टेडियम चल्थी में एस्ट्रो टर्फ लगाने का कार्य हुआ पूर्ण, डीएम शुक्रवार को करेंगे उद्घाटन

देवभूमि क्रिकेट स्टेडियम चल्थी में एस्ट्रो टर्फ लगाने का कार्य हुआ पूर्ण, डीएम शुक्रवार को करेंगे उद्घाटन
चंपावत। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ चंपावत ने देवभूमि क्रिकेट स्टेडियम चल्थी में मंगलवार को Astro Turf लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया है।
दिनाँक 18 अप्रैल को जिलाधिकारी नवनीत पांडे के कर कमलो से एस्ट्रो टर्फ,चेंजिंग रूम, हाई टैक शौचालय व मंच का उद्घाटन किया जाएगा। चंपावत क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नीरज वर्मा ने बताया कि देवभूमि क्रिकेट स्टेडियम चल्थी जिले का ऐसा पहला क्रिकेट मैदान है जिसे चंपावत क्रिकेट एसोसिएशन ने गोद लिया है और यहां क्रिकेट के खिलाड़ियों को क्रिकेट प्रेमियों को इंटरनेशनल लेवल की सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि
18 अप्रैल को DM एकादश व FCC के मध्य फ्रेंडली मैच खेला जाएगा।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ परिवार के तेजराम बघेल, कोषाध्यक्ष कुलदीप वर्मा, उपाध्यक्ष सौरभ शाह, सह सचिव हेमंत वर्मा, सदस्य सनी वर्मा, सदस्य धीरज जोशी, ऑडिटर श्रीमती तनुजा वर्मा, सदस्य सुनील गढ़कोटी, सदस्य सूरज प्रहरी, ऑफिशियल श्रीमती सुनीता थापा शर्मा, कोच भगवान बोरा, हर्षित अरोड़ा, कुणाल सरकार, शैलेंद्र सिंह, सचिव नीरज वर्मा आदि ने फील्ड के निर्माण में सहयोग प्रदान किया।

शेयर करे