पूर्णागिरि मार्ग पर स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त चालक चोटिल, रेफर
टनकपुर-ठुलीगाड़ सड़क पर बूम के पास हुए हादसे में जख्मी हुआ नेपाली मोहन
सिंह भारती
मालिक को बताए बगैर स्कूटी लेकर पूर्णागिरि मार्ग पर चल दिया था मोहन
चंपावत/टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग पर एक स्कूटी बेकाबू होकर
दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में स्कूटी सवार बुरी तरह जख्मी हो गया।
टनकपुर उप जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चोटिल व्यक्ति की गंभीर
हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया।
जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल की पूर्वान्ह टनकपुर-ठुलीगाड़ सड़क पर बूम
के पास एक स्कूटी एकाएक रपट गई। तेज गति में चल रही स्कूटी के रपटने से
स्कूटी चला रहा मोहन सिंह भारती (45) पुत्र करण भारती कंचनपुर अंचल नेपाल
बुरी तरह जख्मी हो गया। जबड़े सहित शरीर के कई हिस्से लहुलूहान हो गए।
आननफानन में मोहन सिंह भारती को टनकपुर उप जिला अस्पताल लाया गया।
अस्पताल के डॉ. नौनिहाल सिंह ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को
देखते हुए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। मोहन सिंह
भारती टनकपुर के विशाल कनफैक्शनरी में काम करता था और कनफैक्शनरी मालिक
को बताए बगैर स्कूटी लेकर पूर्णागिरि मार्ग पर चल दिया।
More Stories
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे
दुधपोखरा सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु भारती के पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ