विभाग की टीम ने नघान के जंगलों में लगाए कैमरा ट्रैप
बाघ ने महिला को बनाया था निवालावन
चम्पावत। चंपावत जिला मुख्यालय के नघान क्षेत्र में चारापत्ती लेने गई चंचला देवी उम्र 26 वर्ष की महिला को मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद मंगलवार को वन विभाग की टीम ने जंगल में जाकर कैमरा ट्रैप लगाए हैं । चंपावत जिला मुख्यालय में 2 महीने में बाघ 2 महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया है । इससे पूर्व ढकना बडोला के जंगलों में भी एक महिला को बाघ ने हमला करके मार दिया था।
ग्रामीणों ने आज डीएफओ कार्यालय में जाकर शीघ्र बाघ को पकड़ने और गोली मारने की मांग की ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग अगर शीघ्र भाग को नहीं पकड़ता तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।
कुछ दिन पूर्व ललुवापानी के जंगलों में ग्रामीणों ने बाघ को देखा था जिसका वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है।
वन विभाग की टीम ने नघान के जंगलों में लगाए कैमरा ट्रैप बाघ ने महिला को बनाया था निवाला

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे