April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

नघान में चारा पत्ती लेने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला 2 महीने में दूसरी घटना

चम्पावत के नघान में चारा पत्ती लेने गई एक महिला को बाघ ने निवाला बना दिया है। चारा पत्ती लेने गई चंचला देवी उम्र 26 वर्ष पत्नी चूड़ामणि जोशी गांव की महिला  नंदी देवी के साथ पास के जंगल में चारा पत्ती लेने गई थी इसी दौरान बाघ ने पीछे से हमला कर दिया प्रत्यक्षदर्शी नंदी देवी ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई उसने तुरंत गांव वालों को इसकी सूचना दी चंचला के दो बच्चे हैं जो स्कूल में पढ़ते हैं वन विभाग की  घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

शेयर करे