April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी गढ़ीगोठ चेक पोस्ट पर पशुओं के साथ दो तस्कर दबोचे

नेपाल से लाई जा रही तीन भैंसों व एक बछड़े के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार
-एसएसबी जवानों ने सूचना के आधार पर गढ़ीगोठ चेकपोस्ट से पकड़ा

चंपावत। बनबसा। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सशस्त्र सीमा बल 57वीं वाहिनी के जवानों ने सूचना के आधार पर गढ़ीगोठ चेक पोस्ट पर पशुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पशु तस्करों के आने की सूचना पर कार्यवाहक कमांडेंट मनोज कुमार के नेतृत्व में जवानों ने चेकपोस्ट पर संदिग्ध वाहन संख्या-यूके 06, सीए- 0120 को रोककर तलाशी ली तो उसमें तीन भैंसें एवं एक गाय का बछड़ा ठूंसे हुए थे। इन पशुओं को अवैध रूप से नेपाल से भारत लाया जा रहा था। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम नफीस अहमद तथा साथी का नाम राजा बताया। उसने बताया कि इन पशुओं को नेपाल से खटीमा ले जा रहे थे। एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि दोनों के पास पशुओं के पारगमन करने के वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। पशु तस्करी के संदेह में वाहन व पशुओं को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए बनबसा पुलिस को सौंप दिया गया है। अभियान में निरीक्षक मुन्नी बाई, सहायक उप निरीक्षक एमएच रहमान, मुख्य आरक्षी संदीप, आरक्षी कमल सिंह, अल्ताफ हुसैन, मुकेश, अमित आदि जवान शामिल रहे।

एसएसबी जवानों के साथ पशुओं के साथ जब्त किया गया पिकप वाहन तथा पशु तस्कर

शेयर करे