April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

गला दबाकर पत्नी की हत्या की अपना भी गला और कलाई काटी

कोटद्वार। एक पति ने बुधवार देर रात पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने स्वयं के गले व कलाइयों को धारदार हथियार लहूलुहान कर आत्महत्या की कोशिश की। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ससुर ने दामाद के खिलाफ बेटी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

रिखणीखाल थाना क्षेत्र के गांव धामधार निवासी मनोज रावत (40) पुत्र केसर सिंह पत्नी शशि देवी (32) पुत्री सतपाल सिंह रावत, निवासी गांव कुमल्डी, थाना रिखणीखाल के साथ कोटद्वार के पदमपुर में एमकेवीएन स्कूल के निकट किराये के मकान में रह रहा था। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात किसी समय मनोज ने पत्नी शशि की गला दबाकर हत्या कर दी और धारदार हथियार से अपने गले और दोनों कलाइयों को लहूलुहान कर स्वयं भी देने की कोशिश की। बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे मनोज ने भाबर स्थित वाइन फैक्ट्री के मैनेजर अमन को फोन कर घटना की जानकारी दी। वह करीब नौ बजे एंबुलेंस से मनोज और शशि को बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक ने शशि को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल मनोज को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सीओ कोटद्वार ने बताया कि आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है।

शेयर करे