April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

राष्ट्रीय खेल …टनकपुर में आयोजित राफ्टिंग के पुरुष और महिला दोनों वर्गों में कर्नाटक विजेता रहा

चंपावत के टनकपुर में आयोजित स्प्रिंट राफ्टिंग के पुरुष और मिक्सड मुकाबले में कर्नाटक की टीम आँलओवर चैम्पियन रही।स्प्रिंट की महिला डेमो प्रतियोगिता में चंडीगढ़ की टीम ने बाजी मारी।
38वें राष्ट्रीय खेल में डेमो स्पोर्टस के रूप में शामिल रिवर राफ्टिंग के पुरुष और महिला दोनों वर्गों में कर्नाटक विजेता रहा। पुरुष वर्ग में SSCB (SERVICES SPORTS CONTROL BOARD) ने रजत और आंध्र प्रदेश की टीम ने तथा कांस्य पदक जीता।

टनकपुर के कांकड़ घाट से बूम तक राफ्टिंग की स्प्रिंट डेमो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को सुबह 9 बजे से कांकड़ घाट से बूम कैंप तक राफ्टिंग में पुरूष, महिला और मिक्सड डेमो प्रतियोगिता आयोजित की गई।पुरुषों की कांकड़ घाट से बूम तक राफ्टिंग स्प्रिंट प्रतियोगिता में कर्नाटक की टीम ने 4.54.270 मिनट समय के साथ पहले , एसएसबी ने दूसरे और आंध्र प्रदेश तीसरे पायदान में रहे। उत्तराखंड की टीम 4.54.871 मिनट के साथ छठे पायदान पर रही। मणिपुर की टीम आखिरी आठवें पायदान पर रही।वहीं महिला डेमो में चंडीगढ़ पहले , कर्नाटक दूसरे और हिमाचल की टीम तीसरे स्थान पर रहे। जबकि मिक्ड डबल में कर्नाटक पहले, महाराष्ट्र दूसरे हिमाचल तीसरे स्थान पर रहें।
प्रतियोगिता में 8 राज्यों के 85 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता तीन (महिला, पुरुष और मिक्स) श्रेणियों में हो रही है। निर्णायक टीम में इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा, कंपटीशन डायरेक्टर बिलक्विस मिर, चीफ फिनिश जज जयंकता सिंह, दिलीप, चेयरपर्सन राफ्टिंग पदम गुलेरिया रहे। इस अवसर पर इंडियन ओलंपिक कमेटी के महासचिव डॉ. डीके सिंह, जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिं उप क्रीड़ाधिकारी मुकेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.।


शेयर करे