April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मंडलायुक्त दीपक रावत ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

 

मंडलायुक्त, कुमाऊं मंडल  दीपक रावत चंपावत के भ्रमण कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला अस्पताल  अस्पताल  निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड़ केयर यूनिट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसी तरह पैथोलॉजी लैब के कक्ष में जाकर वहां रखी मशीनों एवं उपकरणों की व्यवस्था की जांच की। चाइल्ड केयर, वेंटिलेटर, आईसीयू यूनिट जैसे तमाम कक्षों में जाकर सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवा सेंटर का भी निरीक्षण कर, दवा केंद्र में उपलब्ध दवाओं एवं कम हुई दवाओं कि लिस्ट देखकर सभी दवाओं कि आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट जैसे कोविड़ में प्रयुक्त सामग्री की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि कोराना अनुरूप व्यवहार का कड़ाई से पालन किया जाए ।
इस दौरान उनके साथ डीएम  विनीत तोमर, एडीएम  शिवचरण द्विवेदी, सीएमओ डॉ केके अग्रवाल, एसीएमओ डॉ इंद्रजीत पांडे, तहसीलदार ज्योति धपवाल अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

शेयर करे