April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट में लगे हमारा एसडीएम वापस दो के नारे सड़क पर उतरे लोग

Featured Video Play Icon

लोहाघाट में लगे हमारा एसडीएम वापस दो के नारे सड़क पर उतरे लोग

लोहाघाट एसडीएम केएन गोस्वामी के स्थानांतरण के विरोध में विभिन्न राजनीतिक संगठन सामाजिक संगठन व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने एसडीएम कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा । इसके बाद उन्होंने एसडीएम कोर्ट से लेकर रोडवेज स्टेशन तक जुलूस निकाला। एसडीएम कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।
लोगों का कहना था कि एसडीएम गोस्वामी ईमानदार और पूर्ण निष्ठा के साथ लोहाघाट के लोगों के लिए कार्य कर रहे थे। उन्होंने यहाँ वर्षों से नहीं सुधरी यातायात व्यवस्था को आते ही ठीक कर दिया । अतिक्रमण खनन भ्रष्टाचार पर नकेल कसी।
। आज बडे खेद का विषय है कि राजनीतिक दबाव के कारण उनका तबादला कर दिया गया।
स्वच्छ व ईमानदार उपजिलाधिकारी का अचानक इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों
के इच्छानुसार लोहाघाट से टिहरी गढ़वाल को स्थानान्तरण करे जाने से क्षेत्र की
जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। जनता के मन में यही बात खटक रही है कि ऐसे
ईमानदार छवि के अधिकारी का इस क्षेत्र से स्थानान्तरण करना सरकार व जनप्रतिनिधियों
की कार्यशैली में शक पैदा करता है। एक तरफ जहाँ सरकार अपनी ईमानदारी और जीरो टॉलरेंस की बात करती है
दूसरी तरफ सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा जो भी अधिकारी ईमानदारी से
अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे है उन्हें अपनी इच्छा के विपरीत अपने क्षेत्रों से हटा दिया
जा रहा है। लोगों का कहना था अगर शीघ्र एसडीएम का तबादला नहीं रोका गया तो इसका आगामी चुनाव में बीजेपी को विपरीत प्रभाव देखने को मिलेगा।
विज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जन भावनाओं का सम्मान करते हुए व जनता के विरोध को
ध्यान में रखते हुए, ऐसे ईमानदार व्यक्ति की आवश्यकता लोहाघाट क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को
है। उन्होंने उपजिलाधिकारी का स्थानान्तरण तुरन्त प्रभाव से निरस्त करने की
मांग की। प्रदर्शन करने वालों में
आप विधानसभा प्रभारी राजेश बिष्ट, यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भुवन चौबे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर बोहरा, व्यापारी भास्कर पाटनी, प्रमोद गहतोड़ी, विवेक वर्मा, राजू सार्की, बीना कनौजिया,राहुल सती, दिनेश राय, पंकज वर्मा, गिरीश बिष्ट, अनूप सक्टा, सुधीर चतुर्वेदी,डुंगर प्रथौली, कुसुम फत्र्याल, मनीषा मेहता, तुलसी बिष्ट आदि शामिल रहे।

शेयर करे

You may have missed