चौकी चल्थी, चम्पावत क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन कर रहे 04 डंपर किए गए सीज
एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार जनपद चम्पावत में अवैध खनन /मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के क्रम में दिनांक 29-30.12.21 को जनपद चम्पावत के चौकी चल्थी, कोतवाली चंपावत क्षेत्र अंतर्गत कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से खनन करने की सूचना प्राप्त होने पर उ0नि0 श्री देवेंद्र सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी चल्थी* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी चल्थी क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाया गया ।
चेकिंग अभियान में अवैध रूप से खनन कर रहे 04 डंपर uk03ca-2751, uk03ca-1896, uk03ca-1277 तथा uk03ca-5617 को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया है। डंपर चालक पुलिस टीम को देखकर मौके से फरार होने में सफल रहे। उक्त संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट उप जिलाधिकारी महोदय चंपावत
पुलिस टीम में
01- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी चल्थी
02-कानि0 अर्पित कुमार
03-कानि0 अरुण राणा शामिल रहे
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे