April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चम्पावत के सुखिढांग भोजन माता प्रकरण में 6 लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मामला हुआ दर्ज

चंपावत जिले के हाई प्रोफाइल और राजनीतिक हो चुके भोजन माता प्रकरण 6 लोगों के खिलाफ नामज़द अन्य के खिलाफ चंपावत कोतवाली के चल्थी चौकी में एससी एसटी और धारा506 के तहत मामला दर्ज हो गया है।
भोजन माता से हटाई गई सुनीता देवी ने पुलिस के साथ कोर्ट में तहरीर दी थी जिसमें उसने कुछ लोगों पर जातिगत भेदभाव करने का आरोप लगाया था जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है चल्थी चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा विवेचना जारी है।
नामजद लोगों में दीपा जोशी बबलू गहतोड़ी नरेंद्र जोशी शंकर दत्त महेश चौड़ा कोटी सतीश चंद और अन्य शामिल हैं ।

शेयर करे