April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

श्रम विभाग की योजना से मिलने वाली मशीनों को विधायक गहतोड़ी के आवास से बांटने पर आप और कांग्रेस ने इसे सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग बताया

रविवार को विधायक कैलाश गहतोड़ी ने श्रम विभाग द्वारा प्रदत मशीनों को अपने आवास से बंटवाया जिस पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग करने तथा अधिकारियों को दबाव में लेकर चुनावी समय में लाभ लेने का आरोप लगाया।
आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी मदन महर और कांग्रेस नेता हरगोविंद बोहरा ने इसे सीधे सत्ता का दुरुपयोग करार दिया। उनका कहना है कि जब श्रम विभाग का क्षेत्र में कार्यालय है तो मशीनें भी श्रम विभाग के कार्यालय से ही वितरित होनी चाहिए थी । विधायक ने उनके कार्यालय से मशीनों का वितरण करना था। अपने आवास में कराए गए कार्यक्रम में विभाग का एक बैनर तक नहीं लगाया गया। कोई जिला प्रशासन का बड़ा अधिकारी वहां पर मौजूद नहीं था सिर्फ श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट वहां पर मौजूद रही विधायक गहतोड़ी चुनावी समय में भोली भाली जनता को यह दिखाना चाह रहे थे की यह मशीन उनके द्वारा महिलाओं को दी जा रही हैं, जबकि इसके लिए पूर्व में इन महिलाओं ने आवेदन किया था और यह सरकार की योजना है जिसके तहत कुशल कारीगर को यह मशीनें दी जाती हैं। उन्होंने जिलाधिकारी और निर्वाचन विभाग से इस तरह के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
वही इस मसले पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने बताया कि विधायक के निर्देश पर उन्होंने उनके आवास से मशीनों का वितरण करवाया विभाग का बैनर लगाया गया था लेकिन वह गिर गया था। विभाग ने लाभार्थियों की लिस्ट कार्यालय में चस्पा की है। श्रम कार्यालय से भी लाभार्थियों को मशीनें दी जाती हैं।

शेयर करे