पर्यावरण मित्रों ने ईओ पर पर्यावरण मित्रों के साथ अभद्रता करने और ईपीएफ नहीं देने का लगाया आरोप
चंपावत।
डीएम से मिलने के बाद सुलझा मामला ईओ ने अभद्रता के आरोपों से इनकार किया
चंपावत। पर्यावरण मित्रों ने ईपीएफ की राशि लंबे समय से खाते में जमा नहीं होने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने एक पर्यावरण मित्र से ठीक बर्ताव नहीं करने का ईओ पर आरोप लगाया। पर्यावरण मित्रों ने 19 दिसंबर को सांकेतिक प्रदर्शन करने के साथ कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। अलबत्ता बाद में डीएम नवनीत पांडे से मुलाकात के बाद पर्यावरण मित्रों का मामला सुलझ गया।
प्रदर्शन करने वालों में सफाई नायक राकेश कुमार, उमेश कुमार, विपिन कुमार, रोहित कुमार, मनीष कुमार, नरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, मोहित कुमार, सविता, रीता, राधा, सरिता, उमा, दीपक कुमार, संजय कुमार, दिनेश कुमार, अर्जुन कुमार, अरुण कुमार, विक्की कुमार आदि शामिल थे।
अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने अभद्रता करने के आरोप से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ईपीएफ की राशि पर्यावरण मित्रों के खाते में जा रही है। अलबत्ता उनके चंपावत में तैनाती से पूर्व के 10 साल (वर्ष 2011 से 2021 तक) की ईपीएफ राशि जमा नहीं थी। ईपीएफओ ने इसे लेकर नोटिस दिया गया था और बैंक खाता सीज किया गया था। पालिका ने एकमुश्त 63 लाख रुपये जमा कराए हैं।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे