April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

रीठा में शराब पीकर क्षेत्र में अराजकता फैलाने वाले व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

चंपावत।

रीठा साहिब क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर क्षेत्र में अराजकता फैलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार।  रीठा साहिब क्षेत्रान्तर्गत मेंएक व्यक्ति द्वारा शराब का सेवन कर क्षेत्र में न्यूसेन्स फैलाने तथा स्थानीय दुकानदारों तथा आने- जाने वाले व्यक्तियों को गाली गलौच कर उत्पात मचाना भारी पड़ गया।  सम्बन्धी सूचना प्राप्त होने पर थाना रीठा साहिब पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया।  अभियुक्त  के विरूद्ध धारा 126,135 व 170 BNSS के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।

 

शेयर करे