स्टार्टअप के लिए नितिन को मिला ‘पिछत्तर हजार रुपये’ सीड फंड के तहत
चंपावत। स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट के छात्र नितिन चौबे को स्टार्टअप के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सीड फंड दिया जाएगा।महाविद्यालय में आयोजित विगत महीनों में भारतीय उद्यमिता संस्थान, अहमदाबाद और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में बारह दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण दिया गया था जिसमें चयनित 50 छात्र-छात्राओं और उनकी टीम द्वारा ग्रुप में स्टार्टअप हेतु मॉडल प्रस्तुत किए गए थे।
इस कार्यक्रम में बीए के छात्र नितिन चौबे और उनकी टीम सदस्य कामाक्षी ढेक ने गुलाब जल पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया। नितिन चौबे के मॉडल का चयन स्टार्टअप के लिए चयनित शासन स्तर हुआ इसके लिए उन्हें पिछत्तर हजार रुपए की धनराशि सीधे नितिन चौबे के बैंक अकाउंट में सीड फंड के रूप में दी जाएगी। जिसमें गुलाब जल बनाकर युवाओं के लिए स्वरोजगार हेतु युवाओं के लिए प्रेरणा बन सके । महाविद्यालय के देवभूमि उद्यमिता केंद्र की नोडल डॉ.अर्चना त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही देवभूमि उद्यमिता केंद्र द्वारा दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें छात्र-छात्राओं के अलावा स्वरोजगार से जुड़े युवा भी अपनी स्वरोजगार योजना या स्टार्टअप मॉडल प्रस्तुत करके सीड फंड के लिए चयनित हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें हर प्रकार का मार्गदर्शन दिया जाएगा। नितिन चौबे के मॉडल का चयन होने पर प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है और भविष्य में नये-नये क्षेत्रों में भी स्टार्टअप मॉडलों का चयन होगा उन्होंने नितिन चौबे का उदाहरण देते हुए अन्य छात्रों भी प्रेरणा मिलेगी । उच्च शिक्षा विभाग की ये पहल स्वरोजगार के साथ स्थानीय उत्पादों के लिए भी नए मार्ग खोलेगी। नितिन चौबे के मॉडल के चयन पर महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
प्राध्यापकों व स्टाफ की ओर से बधाई देने में डॉ. अपराजिता, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. बीपी ओली, डॉ. किशोर जोशी, डॉ. अभिषेक पंत, डॉ. दिनेश व्यास, डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. कमलेश शक्टा, डॉ. महेश त्रिपाठी, डॉ. सुमन पाण्डे, डॉ. एस.पी. सिंह, डॉ. रवि सनवाल, डॉ. रुचिर जोशी, डॉ. पंकज टम्टा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. भूप सिंह धामी, डॉ.अनीता टम्टा, डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. वंदना चंद, डॉ. सोनली कार्तिक,डॉ. ऐ. के. द्विवेदी, डॉ. दिनेश राम, डॉ. नीरज कांडपाल, डॉ. स्वाति जोशी, डॉ. भगत राम लोहिया, डॉ. सीमा नेगी, डॉ. मीना जोशी, डॉ. शांति, डॉ. अनीता खर्कवाल, डॉ. ट्विंकल प्रकाश, डॉ. मनीषा बिष्ट, डॉ. मयूर बघरवाल , डॉ. सरस्वती भट्ट, डॉ. सुनील कुमार, डॉन. सरोज यादव एवं मुकेश कुमार भट्ट, चंद्रा जोशी, विनोद पटनी, आर. सी. भट्ट, मीना मेहता, प्रकाश ढेक, लक्ष्मी जोशी, चंद्रबल्लभ ओली, पुष्कर पंत, रमेश चंद्र जोशी, श्री कमल, श्री सुनील राय, श्री राहुल सामंत, अतुल अधिकारी आदि शामिल रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे