नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश के रमैला गांव का मामला, भारी बारिश के बीच 13 सितंबर में मूसलाधार बारिश से नाले में बहने के बाद से नहीं लगा कोई सुराग
चंपावत। नेपाला सीमा से लगे तल्लादेश के रमैला ग्राम पंचायत
के गागरी गांव में आपदा के दौरान 13 सितंबर को आई आपदा से लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग सका है। परिजनों ने उन्हें मृतक मानकर मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया ।
परिजनों ने उन्हें मृतक मान लिया मरने का अंदेशा जताते हुए आज 24 सितंबर को पीपलपानी संस्कार कर दिया। भारी बारिश के बीच 13 सितंबर गांव लौटते हुए रमैला ग्राम पंचायत के गागरी गांव के चंद्र सिंह (52) पुत्र दान सिंह अपनी बेटी के घर से आ रहे थे इसी बीच हुई मूसलाधार बारिश से एक गधेरे में नाले में बह गए। पुलिस, राजस्व विभाग और एसडीआरएफ की टीमों की खोजबीन के बावजूद लापता का सुराग नहीं लग सका। भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश सिंह बोहरा और पूर्व ग्राम प्रधान दान सिंह ने बताया कि चंद्र सिंह के इतने दिनों तक कोई सुराग नहीं लगने पर परिजनों की ओर से चंद्र सिंह को मृतक मान कर मंगलवार को उसका पीपलपानी संस्कार कर दिया। जिला प्रशासन को भी आपदा के मानकों में शिथिलता बरतते हुए परिजनों को मुआवजा प्रदान करना चाहिए।
एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि अभी तक चंद्र सिंह का कोई सुराग नहीं लग सका है। प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम क्षेत्र में लगातार खोजबीन कर रही हैं।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे