टनकपुर में बीते माह एक घर से नकदी समेत लाखों के जेवरात चुराने के आरोप में पुलिस ने यूएस नगर निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों अपराधियों में से एक खटीमा क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है जिस पर विभिन्न थानों
में कई मामले दर्ज हैं दोनों के पास से जेवरात बरामद कर लिए हैं। मुकदमा दर्ज कर दोनों जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस की डर से जेवरात आमबाग के समीप एक गड्ढे में छिपा दिए थे।
जानकारी के 11 जून को टनकपुर के कार्की फॉर्म और पूर्व प्रधान बस्तिया नवीन बोहरा के घर से देर रात चोरों ने सात हजार रुपये की नकदी और करीब साढ़े तीन तोला सोना चोरी कर लिया था। पुलिस तब से अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी। मंगलवार देर रात पुलिस और एसओजी ने चोरी के आरोपी सलमान हुसैन पुत्र साबिर हुसैन निवासी खटीमा यूएस नगर और दीपक गुप्ता पुत्र होरी लाल निवासी बरेली, हाल निवासी सितारगंज को चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि चोरी के बाद उन्होंने जेवरात आमबाग के समीप एक गड्ढे में छिपा दिए थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने जेवरात बरामद कर लिए हैं। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से पीड़ित के जेवरात समेत टूटा ताला और औजार बरामद किए हैं। बताया कि आरोपियों के अपराध का तरीका बेहद चौकानें वाला है। ये काम के बहाने मोहल्लों में रैकी करते हैं।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे