April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार रघुवीर सिंह ने जिला सभागार में विकास कार्यों और कोविड- की करी समीक्षा

चम्पावत । मुख्यमंत्री के
प्रमुख सलाहकार डॉ रघुवीर सिंह रावत ने जिला सभागार में अधिकारियों की विकास कार्यो एवं कोविड में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिलाधिकारी  विनीत तोमर से जनपद के विकास कार्यों जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग, स्वास्थ्य, पर्यटन, होम स्टे, मा.मुख्यमंत्री घोषणा, कोविड की स्थिति आदि की जानकारी ली। उन्होंने भूमि, पानी, स्वास्थ्य, सड़क आदि पुरानी योजनाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लोगों को समय से लाभान्वित करना ही हमार मुख्य उद्वेश्य है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोग लाभान्वित हो रहे है या नहीं सुनिश्चित कर लें और जनपद के सभी परिवारों को नल से जोड़े और घर तक जल पहुँचाये। जमीन संबंधित मामलों में व्यवहारिक दृष्टिकोण रख कर उनके निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से नौले, चाल खाल, धारे आदि के संरक्षण के लिए क्या टेक्निकल कार्य कर रहे है उसकी जानकारी लीं। जल संरक्षण में सही तैयारी नही होने पर अधिकारियों से कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश दिए और कहा कि इस कार्य मे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। जल संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए प्रमुख सलाहकार ने संबंधी विभागों को आपसी तालमेल बनाकरण कार्य करने के निर्देश दिये। सभी अपने कार्यो में संवेदनशीलता बढ़ाये। पीएमजीएसवाई की प्रगति रिपोर्ट में चर्चा करते हूए विभागीय कार्यों की जानकारी ली। ईई ने बताया कि सूखीढाग डांडा मीनार रोड को लेकर वह दूसरे फेज में डामरीकरण को लेकर कार्य कर रहे हैं। कोलीढेक झील की प्रगति पर सिंचाई विभाग के ईई ने बताया कि 75 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। डिप्टेश्वर व कूर्म झील का प्रस्ताव भेजा है। श्यामलाताल झील में लीकेज को रोकने के लिए शोध आदि का कार्य किया जा रहा है। हुड्डी नदी में बाढ रोकथाम के लिए 50 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। पर्यटन अधिकारी से जिले के धार्मिक, ईको टूरिस्म व सामान्य पर्यटन की जानकारी लीं और संतुष्ट होते हुए कहा कि वन विभाग की मदद से ईको टूरिज्म पर जोर दिया जाए, जिससे पर्यटन को और बढ़ावा मिल सके। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा पर संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर में सभी ने बेहतरीन कार्य किया है और यदि तीसरी लहर आती है तो उसकी रोकथाम पर विशेष जोर देने को कहा। निर्देश दिए कि दूरदराज के अस्पतालों में भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए वहां आवश्यक विशेषज्ञों की तैनाती हेतु शासन को प्रस्ताव देने को कहा। उन्होंने डेयरी, पशुपालन विभागों की समीक्षा के दौरान उनके द्वारा जनपद में किये गये कार्याें की सराहना की। खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए बीपील काडों में रजिस्ट्रेशन में आ रही दिक्कत को दूर करने को कहा।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी मयंक शेखर झा, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर दत्त पाण्डेय, सीएमओ डॉ आरपी खंडूरी, सीईओ आर सी पुरोहित, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, उपजिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, एपीडी विमी जोशी, पर्यटन अधिकारी लाता बिष्ट, सीवीओ बीएस जंगपांगी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एनबी बचखेती, ईई लोनिवि एमसी पांडेय, ईई जल संस्थान बिलाल यूनुस समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

शेयर करे