इंडियन आइडल 12 के प्रतिभागियों को मेकर्स ने अपने घर भेजा है , चंपावत जिले के गायक पवनदीप को भी चंपावत उनके घर भेजा गया है जहां लोगों ने बाइक रैली निकालकर उनका भव्य स्वागत किया।
सिंगर्स को घर भेजने के पीछे एक बड़ी वजह है. मेकर्स ने तय किया है कि सभी सिंगर्स अपने होमटाउन जाकर आसपास के स्थानीय लोगों से वोट की अपील करें. साथ ही सोशल मीडिया पर भी अपने वीडियोज बनाकर पोस्ट करें।
लोहाघाट पहुंचने पर श्री राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी द्वारा पवनदीप का भव्य स्वागत किया गया इस दौरान बाइक रैली के साथ युवाओं ने उनका भव्य स्वागत किया । विधायक पूरन फर्त्याल के साथ रामलीला मंच में पवनदीप को शॉल उड़ाकर माला पहनाकर शुभकामनाएं दी गई
टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ किसी न किसी कारणवश सुर्खियों में बना रहता है। तथा रियल्टी शो में टॉप रैंकिंग पर भी है चंपावत जिले के चौकी गांव निवासी पवनदीप राजन ने भी शो में धमाल मचा रखा है तथा सिर्फ में अपना स्थान पक्का किया है।
। बता दें कि पिछले तीन महीनों से शो की शूटिंग दमन में चल रही थी. अब सभी मुंबई वापस आ गए हैं. जब कंटेस्टेंट्स मुंबई आए तो मेकर्स ने उन्हें घर जाने के लिए कहा।
चंपावत जिले के साथ पूरे उत्तराखंड से पवनदीप को भरपूर समर्थन मिल रहा है पवनदीप ने भी चंपावत पहुंचकर लोगों से वोटिंग लाइन खुलने पर वोट देने की अपील की।
इंडियन आइडल मेकर्स ने क्यों भेज दिया पवन दीप राजन को घर, चम्पावत पहुंचने पर कैसा हुआ स्वागत देखें

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे