April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बाराकोट में भव्य झांकी के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया,भरछाना राधाकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना और भजन कीर्तन हुए

नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…
-जन्माष्टमी पर चंपावत के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
-लोहाघाट में आयोजित हुआ फूल डोल मेला
-चंपावत, लोहाघाट, पाटी, बाराकोट के मंदिरों में हुई पूजा अर्चना

चम्पावत ।

जिले भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर लोग भक्ति में लीन रहे। घरों में भी नन्हें बच्चों को राधा और कृष्ण की वेश-भूषा में सजाया गया। अद्र्धरात्रि 12 बजे जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिरों और घरों में विशेष पूजा कर भगवान की बाल मूर्ति को पालने में झुलाया गया। लोहाघाट में आयोजित फूल डोल मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।
चंपावत के बालेश्वर, नागनाथ, डिप्टेश्वर, गोल्ज्यू, मां हिंगला देवी सहित सभी मंदिरों में सुबह से लेकर देर शाम तक पूजा अर्चना हुई। महिलाओं ने भजन कीर्तन किए। रात 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया और शंखनाद के साथ आरती उतारी गई। भक्तों ने हर्ष ध्वनि के साथ हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की…, नंद के घर जन्मे कन्हाई, बांटो बधाई बांटो बधाई…, आदि भक्ति गीतों पर नृत्य किया। पूरी रात लोग भक्तिमय गीतों की धुन पर थिरकते रहे। लोहाघाट में फूल डोल मेले में दूर दराज से लोग पहुंचे। ऋषेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना के लिए सुबह से भीड़ उमड़ आई। मंदिर व घरों में पंडितों ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। पाटी एवं बाराकोट ब्लाक के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना हुई और रात 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आस्था एवं उल्लास के साथ मनाया गया।
==
राधा कृष्ण मंदिर में हुई पूजा अर्चना

लोहाघाट : मानेश्वर के भरछाना स्थित राधाकृष्ण मंदिर में पंडित राजेश पांडेय, दीपक पांडेय ने पूजा अर्चना संपन्न कराई। मुख्य यजमान जगदीश कलौनी पूजा में बैठे। देर रात भजन कीर्तनों का आयोजन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची भजन मंडली ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान पंडित रेवाधर कलौनी, गिरीश कलौनी, केदार कलौनी, जानकी देवी, दीपा कलौनी, नीलम कलौनी, सुनीता कलौनी, गौरी कलौनी, सोनी, माही आदि मौजूद रहे। उधर पुल हिंडोला में दो दिवसीय कलश यात्रा के साथ जन्माष्टमी मेले का शुभारंभ हो गया है। गांव की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजधज कर कलशयात्रा निकाली।
– बाराकोट: भव्य झांकी के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया इस दौरान राधा कृष्ण कमेटी की ओर से रामलीला मैदान बाराकोट से पोखरी खाल तक भव्य झांकी निकाली गई।
– लोहाघाट में मंगलवार को निकलेगी झांकी
कान्हा के जन्मोत्सव को लेकर भक्तोमें उत्साह है। एकता चौक के व्यापारी मंगलवार को निकलने वाली झांकी की तैयारी में जुटे हुए हैं। मित्र सेवा समिति की ओर से एकता चौक में सोमवार की देर रात तक भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। मंगलवार को दोपहर बाद राधा-कृष्ण की झांकी खड़ी बाजार से स्टेशन बाजार होते हुए शिवालय मंदिर ले जाई जाएगी।

शेयर करे