चंपावत। बिरगुल सड़क में एक भीषण सड़क हादसे की खबर मिल रही है।जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार एक मैक्स गाडी (UK03TA0043) का बिरगुल रोड से नीचे खाई में गिर गई। जिसमें 15 से 20 लोग सवार बताएजा रहे हैं। 12घायल लोगों को 108 के माध्यम से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया है।
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, चम्पावत के द्वारा 108/उपजिला चिकित्सालय से घायलों की सूचना ली गयी। उनके द्वारा बताया गया कि घायलों द्वारा 108 को पुनःकॉल किया गया था तथा। 108 द्वारा 12 व्यक्तियों को दो वाहनों में उपजिलाचिकित्सालय लोहाघाट लाया गया। जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।राजस्व उपनिरीक्षक लोहाघाट द्वारा बताया गया कि 02 व्यक्तियों का उपचार प्रावेट मेडिकल स्टोर खेतीखान में किया गया, उपचार के बाद अपने घर चले गये। घटना में कुल 14 लोग घायल हो गए।
घायल लोगों में
रेखा देवी पत्नी श्री पूरन सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी लधौली (जाज़र) तहसील चम्पावत, जिला, चम्पावत।
ममता देवी पत्नी नारायण राम, उम्र 40 वर्ष, निवासी लधौली तहसील 2 चम्पावत, जिला, चम्पावत।
हीरा देवी पत्नी श्री नारायण सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी लधौली, तहसील चम्पावत, जिला, चम्पावत। कु. आरती अधिकारी, पुत्री श्री पूरन सिंह, अधिकारी, उम्र 20 वर्ष, निवासी लधौली तहसील चम्पावत, जिला, चम्पावत। कु. संगीता अधिकारी, पुत्री श्री नारायण सिंह अधिकारी, उम्र 19 वर्ष, निवासी लधौली 6. तहसील चम्पावत जिला, चम्पावत, हेमा देवी पत्नी नारायण सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी लधौली तहसील जिला चम्पावत। 7. कु तनुजा पुत्री श्री पूरन सिंह अधिकारी, उम्र 18 वर्ष, निवासी लधौली तहसील चम्पावत, जिला, चम्पावत,हेमा देवी पत्नी,श्याम सिंह अधिकारी, उम्र-46 वर्ष, निवासी लघौली तहसील चम्पावत, जिला, चम्पावत, रितिक पुत्र श्री मदन सिंह उम्र 8 वर्ष, निवासी, लधौली तहसील चम्पावत जिला,कु रंजना पुत्री श्री सुन्दर सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी लधौली तहसील चम्पावत, जिला, चम्पावत,जानकी देवी पत्नी श्री महेश सिंह, उम्र-30 वर्ष, निवासी लधौली तहसील चम्पावत, जिला, चम्पावत,अर्पित पुत्र श्री महेश सिंह अधिकारी, उम्र 8 वर्ष, निवासी लधौली तहसील चम्पावत, जिला, चम्पावत,गिरीश पुत्र भगवान सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी लधौली, तहसील चम्पावत, जिला चम्पावत (वाहन चालक),अंशु पुत्र महेश सिंह, उम्र 10 वर्ष, निवासी, लधौली, तहसील चम्पावत, जिला चम्पावत शामिल हैं।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई